एजाज खान ने योगी मोदी और गौ रक्षकों पर किया गंदा कमेंट कहा दम है तो ये करो

yoginder India
India

मुम्बई – टीवी के मामूली एक्टर एजाज खान ने एक बार फिर वीडियो के जरिए सीएम योगी, पीएम मोदी और गोरक्षकों पर गंदा कमेंट किया है। एजाज खान ने इस वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि गौरक्षक इंसानों को मार रहे हैं। अगर वो सच में मर्द हैं तो वे लोग हार्ले डेविडसन को भारत में बंद करके दिखाएं जो कि गाय की चमड़ी से बनने वाले सामान बेच रही है। आपको बता दें की ये एजाज खान टीवी पर अपने छोटे मोटे रोल के लिए जाने जाते हैं। एजाज ने टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था

गौरक्षकों के हमलों के लिए मोदी-योगी जिम्मेदार – एजाज खान ने एक बार फिर एक नया विवाद पैदा करते हुए फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर गौरक्षा के नाम पर हो रहे हमलों को लेकर सीएम योगी और पीएम मोदी पर सवाल उठाए हैं। ऐसा करना एजाज का अधिकार हो सकता है लेकिन वो बोलते-बोलते जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उससे विवाद होना तय है। फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में एजाज यह कहते हुए दिख रहे हैं कि मैंने एयरपोर्ट से हार्ले डेविडसन का बेल्ट खरीदा है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपये है। एजाज ने कहा है कि, मैं गोरक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है। जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरी दुनिया में बिक रहा है। वीडियो में एजाज आगे ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि किसी गाय का कान कट गया है, किसी की सींग कट गई है, कोई बीमार है, जाकर उनका तो इलाज कराओ। खाली बातें करते हो.

सरकार हिंदू-मु‌स्लिम दंगे भड़काना चाहती है – आगे बोलते हुए एजाज ने कहा कि, कश्मीर में इतने लोग मर रहे हैं उन लोगों की किसी को परवाह नहीं है। सड़क पर रहने वाली गायों को अक्सर चोट लग जाती है तब उनका इलाज करवाने के लिए कोई आगे नहीं आता। सीएम योगी गौ रक्षा के नाम पर देश में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार हिंदूओं और मु‌स्लिमों में दंगे भड़काना चाहती है। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं वही करूंगा जो करना चाहता हूं। मुझे किसी से डर नहीं लगता इससे पहले भी एजाज ने कई विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी उनकी फिल्म लव डे आई थी तो एजाज ने पिछले साल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भांजे की महफिल में विवादित गाना गाया था। गौरतलब ये भी है इन दिनों वो अपनी किसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिससे कयास लगाए जा सकते हैं कि ये बयान लाइमलाइट में आने के लिए दिया गया हो