बैंक हड़ताल : बैंक फिर करेंगे दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल

sangita India
India

इंडियन बैंक असोसिएशन फिर से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल करेगी. इससे पहले ८ जनवरी को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुई थी.

एम्प्लोयी सैलरी को लेकर सरकार से बातचीत विफल होने के बाद अब बैंक यूनियन ने फिर बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. इंडियन बैंक असोसिएशन ने जनवरी महीने में दूसरी बार बैंक हड़ताल का आह्वान किया है.

इंडियन बैंक असोसिएशन की तरफ से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल होगी. इस बार यह बैंक हड़ताल का समय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. उससे ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी..

बजट को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है और सरकार के सामने सुस्ती की समस्या से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसे में बैंक हड़ताल सरकार के लिए चिन्ता का सबब बन सकती है हड़ताल की वजह से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक जिससे कैश और एटीएम से लोगो को परेशानी होना तय मन जा रहा है|