महिला घर पर अकेली ही रहती थी तथा 80 साल की होने के बावजूद उसने पशु पाले हुए थे। महिला के पति प्रभु राम की करीब 45 साल पहले ही मौत हो चुकी है
घुमारवीं (बिलासपुर), संवाद सूत्र। बिलासपुर की ग्राम पंचायत बकरोआ के गांव खुराड़ी में 80 साल की बुजुर्ग महिला की सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ महिला का शव उसके कमरे से पुलिस ने बरामद किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल नाथ टीम के साथ बकरोआ पहुंच गए हैं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में जुट गई है।
मंगलवार को बुजुर्ग महिला ने गेहूं की कटाई के लिए कुछ श्रमिकों को बुलाया गया था। सुबह जब श्रमिक वहां पहुंचे तो काफी देर तक घर के अंदर से कोई बाहर नहीं आया। शक होने पर जब लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो महिला गंगा देवी कमरे में मृत पड़ी थी। पंचायत प्रधान ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया।
महिला घर पर अकेली ही रहती थी तथा 80 साल की होने के बावजूद उसने पशु पाले हुए थे। महिला के पति प्रभु राम की करीब 45 साल पहले ही मौत हो चुकी है। एक लड़की थी, उसकी भी मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के सिर पर गहरा घाव है। संभवतया किसी ने तेजधार हथियार से उसको मौत के घाट उतार दिया है।.
फॉरेंसिक दल भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है। घुमारवीं के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अन्य पहलुओं को भी केंद्र में रखकर
मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की राय के बाद ही इस मामले में पक्के तौर पर और कुछ कहा जा सकता है। उधर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान भी पुलिस ने कलमबद्ध किए हैं। जल्द मामले की सच्चाई सामने आएगी।