देश के पहले CDS बने जनरल बिपिन रावत : संभालेंगे तीनों सेनाओं की कमान

sangita India
India

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. और केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल समय 3 साल के लिए और बढ़ा दिया है. ज्ञात हो की सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी 31 दिसंबर यानी मंगलवार को थल सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने वाले हैं.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया है. इस पद पर बिपिन रावत का कार्यकाल तीन साल का होगा. वह इस पद पर 65 साल की उम्र तक बने रहेंगे..

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना है. अब सीडीएस रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा. ज्ञात हो की सैन्य सेवाओं से जुड़े मामलों में तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह रक्षामंत्री को सलाह देते रहेंगे.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य अभियान के दौरान तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बैठाने का काम करेगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 4 स्टार जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया गया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बराबर सैलरी दी जाएगी.

हाल ही में केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ पद को मंजूरी दी थी. चीफ ऑफ डिफेंस बिना रक्षा सचिव की मंजूरी के रक्षा मंत्री से सीधे मुलाकात कर सकेंगे.