यूपी के मुख्यमंत्री विधायकों को कितना भी शालीनता का पाठ पढ़ा लें, लेकिन विधायक हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ताज़ा मामला सत्ता के नशे में डूबे बुलंदशहर के खुर्जा (सु) सीट के विधायक विजेंद्र खटीक का है। जी हाँ खुर्जा के विधायक विजेन्द्र खटीक के भाई ने तीन साल पहले एक प्लाट खरीदने लिये दो लाख रुपए प्लाट मालिक को दिए थे। प्लाट खरीदने में नाकाम होने पर प्लाट मालिक उनका बैनामा नहीं दिया तो अब तीन साल बाद विधायक ने अपना असर दिखाते हुए खरीददार के पुत्र बीबीए के छात्र को खुर्जा पुलिस से 3 दिन से हिरासत में रखवा दिया। आरोप है कि हिरासत में लेने से छात्र परीक्षा भी नहीं दे सका
ये है मामला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र का है। खुर्जा के बीजेपी विधायक विजेन्द्र खटीक के पिता हरीया ने तीन साल पहले गांव उस्मापुर निवासी धर्मवीर से 200 गज के प्लाट को खरीदने के लिए 2 लाख रूपए ब्याना बतौर दिये थे और 11 महीने का समय मांगा था। लेकिन बीजेपी विधायक के पिता हरिया 11 महीने में प्लाट को नहीं खरीद सके। इस वजह से ब्याने की दी गई रकम 2 लाख रूपए डूब गए। विधायक को यह बात रास नहीं आई और तीन साल बाद बीजेपी के टिकट से विधायक बनने के बाद विजेन्द्र खटीक ने धर्मेवीर से 2 लाख रूपए वापिस करने का दबाव बनाने लगे। विधायक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए धर्मवीर के बेटे केशव को खुर्जा नगर पुलिस से पकडवा दिया.
ऑडियो वायरल
बता दें कि इस पूरे मामले की एक ऑडियों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस ऑडियो में बीजेपी विधायक विजेन्द्र खटीक और जमीन के मालिक धर्मेवीर के बेटे योगेश से बातचीत है। इस ऑडियो में विधायक केशव को पुलिस से उठवाने और धर्मेवीर को भी उठवाने की धमकी दे रहे हैं।