सोशल मीडिया एक तरफ जहां जानकारी का सबसे माध्यम है तो वहीं दूसरी तरफ झुठ और अफवाह फैलाने का जरिया भी है। सोशल मीडिया कि दुनिया में हर दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होता ही रहता है। लेकिन अबकी बार एक नंबर (777888999) वायरल हो रहा है। इस नंबर को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि ये खूनी नंबर है और इससे आने वाली कॉल को उठाने वाले की डेथ हो जाएगी। दरअसल, ऐसे तमाम दावे किये जा रहे हैं कि इस नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा और जैसे ही आप उसे रिसीव करेंगे आपका मोबाइल ब्लास्ट हो जायेगा। तो चलिए आज ये भी देख लेते हैं
इस नंबर को सोशल मीडिया पर तमाम मैसेज लिखकर शेयर किया जा है। कहा जा रहा है कि 777888999, इस नंबर में ऐसा वायरस है, जिससे लोगों कि मौत हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस नंबर से आए कॉल को रिसीव करने से देशभर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह के मैसेज के साथ इसे शेयर करने का रिक्वेस्ट भी किया जा रहा है.
व्हाट्सएप ग्रुप में भी ऐसे तमाम मैसेज आ रहे हैं जिनमें सावधान किया जा रहा है की इस नंबर से आने वाली कॉल को रिसीव न करें। रिसीव करने पर आपका फ़ोन ब्लास्ट हो जायेगा और आपकी मौत हो सकती है। इस नंबर को लेकर दूसरी अफवाह ये भी है कि इस नंबर से आयी कॉल को उठाने पर आपके फोन का डाटा उड़ जाएगा।
क्या है इस वायरल नंबर की सच्चाई –
सच असल में ये है कि तमाम अफवाहों की तरह ये भी एक बकवास और बोगस खबर है। आप खुद देखिए ये नंबर 9 अंकों का है। क्या आपने इंडिया में 9 अंकों का मोबाइल नंबर देखा है? ऐसे नंबर सिर्फ विदेशों में होते हैं और बाई चांस अगर आपको विदेश से कोई कॉल आयेगी तो उसके नंबर के आगे कंट्री कोड लगा होगा। जैसे इंडियन नंबरों के आगे +91 लगा होता है
तो आप निश्चिंत हो जाइये ये मैसेज और ख़बर बेबुनियाद है और लोगों को गुमराह करने की एक नाकाम कोशिश है। हालांकि, ऐसी तकनीक पर कुछ देशों में काम चल रहा जिससे एक नम्बर से दूसरे नम्बर के फ़ोन को ब्लास्ट किया जा सके। लेकिन यह अभी संभव नहीं हो पाया है। इस तरह के विध्वंसकारी तकनीक पर कुछ देश और अराजक लोग रिसर्च कर रहे हैं। लेकिन अभी ऐसा कुछ संभव ही नहीं है