नागरिकता संशोधन विधेयक : विरोध में AASU ने बुलाया असम बंद

yoginder India
India

नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद असम में कैब के विरोध में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने डिब्रूगढ़ धरना प्रदर्श किया और असम में १२ घंटे का बंद बुलाया है आज गुवाहटी में जयादातर मार्किट और दुकाने बंद हैं

ज्ञात हो की सोमवार को लोकसभा में कैब ( नागरिकता संशोधन विधेयक ) सत्ता पाश द्वारा सदन में लाया गया और देर रात तक कैब पर बहस और चर्चा हुई उसके बाद लोक सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक ( कैब ) विधेयक पर मतदान हुआ मतदान के पक्ष में ३८० मत और विरोध में ८० मत पड़े और लोक सभा में कैब पास हो गया .

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल असम स्टूडेंट यूनियन जमकर विरोध कर रही है AASU के बंद के समर्थन में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (NESO) ने भी असम में 12 घंटे का बंद भी बुलाया है।