उबर कैब ने अपने किराये में 12% कि बढ़ोतरी की है और साथ साथ दूसरे वाहन ऑटो आदि ने भी अपने किराये में 10 तो 12 % वृद्धि कर दी है जिस कारन सामान्य लोगो को महंगाई की मार से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में उबर के एप से कैब बुक करना महंगा हो गया है इस साथ साथ दूसरे कैब भी किराये में बढ़ोतरी करने जा रहे है ओला कैब के पार्टनर ड्राइवर भी किराये में वृद्धि मांग कर रहे है जल्द ही ओला कैब भी अपने किराये में बढ़ोतरी कर सकते हैं .
मार्च के महीने में केवल दिल्ली में CNG के दामों में करीब 12.48 रूपये प्रति किलोग्राम कि बढ़ोतरी हुई है इसी लिए ऑटो और कैब चालकों द्वारा किराये में बढ़ोतरी कि जा रही है क्योकि ऑटो और कैब चालक द्वारा पुराने रेट पर सवारियों को बैठना संभव नहीं है। कैब ड्राइवर्स ऑनलाइन बुकिंग को कैंसिल कर रहे है क्योंकि कंपनी उनको पुराने किराये के हिसाब से ही बुकिंग दे रही थी जिस कारण कैन ड्राइवर्स कुछ भी बचा नहीं पा रहे है और घाटे से बचने के लिए वह कैब बुकिंग कैंसिल कर रहे थे । अब कंपनियों द्वारा किराये बढ़ाने से कैब ड्राइवर्स को पैसे बचने शुरू हो गए है।.
उबर के ऑपरेशनल हेड नितीश भूषण ने कहा अगर ऐसे ही आगे CNG के दाम बढ़ते रहेंगे तो मजबूरन उनको भी अपने किराये में बढ़ोतरी करनी होगी ताकि उनका काम चलता रहे।