देश के 75 जिले पूरी तरह बंद : कम्पलीट लॉक डाउन

ravinder India
India

कोरोना वायरस से संकर्मित मामले बढ़ने के कारन आज भारत सरकार ने 75 जिले को कम्पलीट लॉक डाउन कर दिया गया है जिन जिलों में कोरोना वायरस संकर्मित लोग मिले है इस फैसले से 22 राज्य पर असर पड़ेगा

इन 75 जिले में जहां 31 तारीख लॉक डाउन हुआ है वहां पर सभी मेट्रो बंद हो गई है सभी इंटरस्टेट बस सर्विस और गवर्नमेंट ऑफिस बंद होंगे 31 मार्च 2020

ज्ञात हो की ओर्रिसा, पंजाब, मध्य प्रदेश के मुख्या मंत्रियों ने पहले ही आज सुभह अपने अपने राज्य में कम्पलीट लॉक डाउन का आदेश दे दिया था जिसने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को रकने मै बहुत मदद मिलेगी .

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संकर्मित के 85 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में कोविद 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 354 हो गई है। देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 65 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 25 राज्य प्रभावित हैं।