CAA - NRC पर विपक्ष में फूट- सोनिया की बैठक से ममता बनर्जी, मायावती और आप ने किया किनारा

sangita India
India

सोमवार को सोनिया गाँधी की अध्यक्षता में CAA NRC पर विपक्ष की सर्वदल बैठक दिल्ली में होने वाली है जिसमे आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी. मायावती और ममता बनर्जी इस बैठक का पहले ही बहिष्कार कर चुकी हैं. ये कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के लिए बहुत बड़ा झटका है जो CAA - NRC के मुद्दे पर सारी विपक्ष पार्टी को एकजुट कर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है|

CAA - NRC पर विपक्ष में फूट- सोनिया की बैठक में ममता बनर्जी, मायावती और आप ने शामिल होने से किया मना.

CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शनों के बीच साझा रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को सोमवार को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है. सीएए के खिलाफ एकजुट रणनीति बना कर और JNU छात्रों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में सभी विपक्षी दल सोमवार दोपहर दो बजे संसद उपभवन में बैठक करेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के अलावा एनसीपी, डीएमके, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, लेफ्ट, एयूडीएफ और अन्य दल हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसमें आम आदमी पार्टी ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. मायावती और ममता बनर्जी इस बैठक का पहले ही बहिष्कार कर चुकी हैं