दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 1024 नये केस

yoginder India
India

आज राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1024 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16 हजार 281 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 316 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं. यहां पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8470 है. पिछले 24 घंटे में 231 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 7495 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

18 May - 299

19 May - 500

20 May - 534

21 May - 571

22 May - 660

23 May - 591

24 May - 508

25 May - 635

26 May - 412

27 May - 792

28 May- 1024.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 792 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे. और 15 लोगों की मौत हुई थी. बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में मिली ढील के बाद से ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है. अगर लॉकडाउन 4 की शुरुआत से अबतक देखें तो दिल्ली में करीब 6500 मामले सामने आए हैं.