सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने गुजरात के सरकारी स्कूलों के खस्ता हालत पर सवाल उठाए। और उन्होंने गुजरात में 27 साल से शासन कर रही बीजेपी सरकार को घेरा।
फिर से दिखा रहा हूँ…27 साल BJP के शासन के बाद ये तस्वीरें आज गुजरात के शिक्षा मंत्री के अपने शहर के सरकारी स्कूल की हैं… @ArvindKejriwal के मात्र 7 साल के शासन के अंदर हमारे एक भी स्कूल में यह देखने को नहीं मिलेगा जो आज गुजरात में 27 साल के BJP शासन के बाद भी दिख रहा है pic.twitter.com/Q61hMv1khy
— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2022
मनीष सिसोदिया ने वहां के स्कूल की कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की। और अपने वीडियो ट्वीट में लिखा की गुजरात के स्कूलों का हाल आप भी देखिए कैसे 27 साल से शासन कर रही बीजेपी ने गुजरात को सरकारी स्कूल दिए हैं। इससे आगे मनीष सिसोदिया ने लिखा कि गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर में मैंने आज मैंने दो स्कूलों का दौरा किया हैं। भावनगर में स्कूलों के टॉयलेट ऐसे हैं कि आप दो मिनट खड़े नहीं रह सकते।.
दिखाता हूँ आपको दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्कूल। @msisodia जा रहें है गुजरात मगर मैं उनको उन्ही के स्कूल दिखाना चाहता हूँ , जिनके बारे में केजरीवाल करोड़ों के विज्ञापन लगाकर दिल्ली वालों को गुमराह करता है और शिक्षा का बजट डेड़ गुना बड़ाने की बात करता है , कहाँ गया ये पैसा ? pic.twitter.com/kCRFn5URpu
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 11, 2022
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने हमला किया। प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के स्कूल का वीडियो ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री दूसरे राज्य में जा रहे हैं लेकिन आज में उन्हें अपनी लोकसभा में आमंत्रित करता हूं। उन्होंने आगे लिखा आज दिल्ली के सरकारी स्कूल की असलियत देखिए।