दिल्ली अनाज मंडी में भीषण आग : पेंतीस लोगो की मौत

yoginder India
India

राजधानी दिल्ली में आज तड़के ५ बजे रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक तीन मजिल बेकरी के तीसरी मंज़िल पे भयंकर आग लग गई जिस में ३५ लोगो की दम घुटने और झुलस कर मर जाने से मौत हो गई और करीब 54 से जयादा घायल लोगो को दिल्ली के चार अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं ४५ लोगो को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है. इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोगों को गंभीर हालत में ले जाया गया है. वहीं 56 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है

अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फिर अफसर अचल गर्ग ने मीडिया कर्मी को बताया की यह दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा फायर रेस्क्यू ऑपरेशन है इस आग को बुझाने में ४५ गाड़ियां लगी हुई हैं रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी एक बहुत ही संकरा इलाका है इस लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिकत आ रही है .

घटना सुबह 5 बजे की है. अनाज मंडी में एक तीन मंजिला बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया. वहीं इलाके के काफी कन्जेस्टेड होने के चलते भी आग ज्यादा फैली. वहीं कन्जेस्टेड इलाके में दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ा