कुछ दिन पहले गंगाराम हॉस्पिटल में दो लोगो का इलाज चल रहा था लेकिन उस समय उन लोगों में Coronavirus ( Covid19 ) का कोई भी संक्रमण नहीं था लेकिन अभी पता लगा है की जो दो लोग पहले इलाज करने आये थे वो लोग तब्लीगी ज़मात में शामिल हुए थे और अब वो लोग coronaviris ( Covid 19 ) से संक्रमित है इलाज के दौरान इन लोगो के संपर्क में आने वाले Gangaram Hospital स्टाफ डॉक्टर, नर्से, स्वास्थकर्मी और अन्य अटेंडेंट के साथ करीब १०० लोगो को कोरेन्टीन किया गया था
.