भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे करेंगें आज लद्दाख का दौरा

ravinder India
India

Indian Army Chief General Manoj Pandey Ladakh Visit : भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज लद्दाख के दौरे पर जायेगें । सुचना के अनुसार भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स इलाके से अपनी सेना को पीछे हटा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स इलाके के पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से भारतीय और चीनी ने गुरुवार को समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से सेना का पलायन करना शुरू कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार अरिंदम बागची ने कहा कि क्षेत्र में अलगाव की प्रक्रिया सोमवार तक पूरी कर ली जाएगी। चीनी सेना की तरफ से भी पुष्टि की गयी है कि चीन और भारत के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से पयालन शुरू कर दिया है। इस कारण सेना प्रमुख का यह दौरा बहुत महवपूर्ण माना जा रहा है।.

भारत लगातार चीन से कहता रहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है। गतिरोध को हल करने के लिए दोनों सेनाओं ने कोर कमांडर स्तर की 16 दौर की बातचीत की। यह विघटन प्रक्रिया भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 17 जुलाई को चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर हुई बातचीत के 16वें दौर का अनुसरण करती है।