सरकार 4 मई से लाॅकडाउन में छूट देने की बना रही है योजना L जारी होगी नई गाइडलाइन

yoginder India
India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिनों के लिए देश व्यापी पहला लाकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को PM मोदी ने दूसरा लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लाॅकडाउन लागू है और शायद सरकार 4 मई से लाॅकडाउन में छूट देने की योजना बना रही है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह कई जिलों में लाॅकडाउन में छूट से संबंधित नई गाइडलाइन आने वाले दिनों में जारी करेगा।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर बताया, कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नए दिशानिर्देश 4 मई से लागू होंगे। जिससे कई जिलों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इस संबंध में गाइडलाइन आने वाले दिनों में जारी की जाएगी। .

गृह मंत्रालय दूसरे ट्वीट में प्रवक्ता ने बताया, गृह मंत्रालय ने आज लाॅकडाउन स्थिति पर एक व्यापक समीक्षा बैठक की। अब तक लाॅकडाउन का फायदा हुआ है और सुधार हुआ है।3 मई तक लाॅकडाउन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि कोई भी इलाका इन लाभों से वंचित ना हो।