जामिया में CAA के विरोध में मार्च कर रहे लोगो पर फायरिंग : एक छात्र घायल

ravinder India
India

CAA और NRC के विरोध में दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की मार्च में शामिल छात्र और लोगो पर एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया.

सबसे जयादा हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद कोई व्यक्ति भीड़ पर गोली चला देता है जहां से मार्च निकल रहा था उस इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनात था फिर भी आरोपी युवक ने खुलेआम बंदूक लहराते हुए गोली. और वहीं पुलिस खड़ी हो कर तमाशा देखती रही घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आदमी ने खुलेआम हथियार लगाया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. प्रदर्शनकारियों की ओर शख्स आगे बढ़ रहा था. इस दौरान पुलिस महज चुप्पी साधे हुए देखते रही..

हालां की गोली चलने वाले हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की सुरुवाती जांच में हमलावर अपना नाम गोपाल बता रहा है. साथ ही खुद को रामभक्त भी बता रहा है. पुलिस हमलावर द्वारा बताई गई बातों की जांच कर रही है. हमले में घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है. वह छात्र जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन पढता है. पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है.