करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी और पंजाब चीफ मिनिस्टर अरमिंदर सिंह द्वारा किया गया . ज्ञात हो की करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जो की पंजाब पाकिस्तान में स्थित हे आज १४०० लोगो का पहला जथा करतारपुर गुरुद्वारा रवाना हुआ. करतार पुर कॉरिडोर की कुल लम्बाई हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच करीब ४ किलो मीटर है इस जैथे में मनमोहन सिंह , नवजोत सिद्धू , सनी देओल कुछ मुख्या अथिति भी करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए
.