मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में पहली बार काम की राजनीति को सम्मान मिला है. दिल्ली ने नफरत की राजनीति को नकारा और AAP को लगातार दूसरी बार बंपर जीत दिलवाई. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता काम को पसंद करती है, राजनीति का विकास मॉडल सिर्फ केजरीवाल के पास है.
केजरीवाल लेंगे शपत 16 फ़रवरी को रामलीला मैदान.
मनीष सिसोदिया बोले कि लोगों को सस्ती बिजली देना, पानी उपलब्ध कराना ही असली देशभक्ति है. दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया है कि अरविंद केजरीवाल हमारा बेटा है, चुनाव के दौरान काफी नफरत फैलाई गई. विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को नेता चुना गया है, आम एडमिन पार्टी द्वारा 16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया हे ये शपथ ग्रहण समारोह 10 बजे शुरू होगा. मनीष सिसोदिया ने कहा ये दिल्ली के लोगो की जीत है मनीष सिसोदिया ने रामलीला मैदान में दिल्ली के सभी लोगो को आमंत्रित किया है और कहा आप अरविन्द केजरीवाल अपने बड़े बेटे के शपत ग्रहण समारोह में भारी संख्या में सम्मिलित हो