जयपुर शहर के ऊपर टिडि्डयों का सैलाब

sangita India
India

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टिडि्डयों के हमले रोकने के लिए केंद्र की मदद की तरफ देखते रहे और अब जयपुर शहर में सोमवार को टिडि्डयों का हमला हो गया। जहां शहरवासी कम से कम टिड्‌डी आक्रमण से खुद के महफूज समझ रहे हे थे, उनकी गलतफहमी भी दूर हो गई और राज्य सरकार की पोलपट्‌टी भी खुल गई ।

मुख्यमंत्री ने बीते दिनों एक बैठक में कहा था कि टिड्डी चेतावनी संगठन का कार्य केन्द्र के अधीन है ऎसे में केन्द्र सरकार इसे और अधिक मजबूत करे तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए। .

आपको बता दे कि 11 अप्रैल को प्रदेश में पाकिस्तानी सीमा से प्रवेश के बाद टिड्डियों के छोटे समूह अन्य जिलों में भी पहुंच गए हैं। इनसे करीब 50 हजार हैक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।