प्रकाश सोलंके - NCP MLA ने किया इस्तीफा वापस लेने का फैसला

yoginder India
India

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक प्रकाश सोलंके ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है.

वह मंत्रीपद नहीं मिलने से नाखुश थे. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल और धनंजय मुंडे के साथ 3 घंटे की लंबी बैठक के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. बता दें कि सोमवार को उद्धव कैबिनेट का विस्तार हुआ. इसमें एनसीपी के चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके को जगह नहीं मिल सकी. .

सोलंके ने विधायकी इस्तीफा देने के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्री न बनाए जाने के चलते वे ये फैसला नहीं ले रहे.