मोदी ने किए केदारनाथ के दर्शन, हरिद्वार में किया रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन

ravinder India
India

देहरादून.नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद दर्शन करने सबसे पहले मोदी पहुंचे और उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद मोदी जनता के बीच पैदल ही जा पहुंचे। यहां उन्होंने एक जवान की गोद में बैठे बच्चे को दुलारा। काफी दूर तक मोदी जनता के बीच पैदल पहुंचे। इस दौरान मोदी की तस्वीर लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई। मोदी के दौरे के चलते मंदिर से कुछ दूरी पर हेलिपैड बनाया गया। देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोदी हेलिकॉप्टर से मंदिर पहुंचे।

मोदी ने मंदिर में 20 मिनट तक की पूजा

- आर्मी बैंड ने पीएम का स्वागत किया। मोदी ने पैदल चलकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की।
- मोदी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाहर आने पर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
- मोदी ने केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया।
- देहरादून के जॉली ग्रांट से मोदी केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।
- बुधवार सुबह 8.50 पर मंदिर के कपाट खुले।
- पीएम की विजिट को देखते हुए दिल्ली से एक सिक्युरिटी टीम दो दिन पहले ही देहरादून पहुंच गई।
- मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज ने केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
.

केदारनाथ आने वाले तीसरे पीएम

- मोदी देश के तीसरे पीएम हैं, जो इस पोस्ट पर रहते हुए केदारनाथ आए। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं।
- राज्य के गवर्नर केके. पॉल ने चीफ सेक्रेटरी एस. रामास्वामी और डीजीपी एमए. गणपति के साथ एक हाईलेवल मीटिंग में अरेंजमेंट्स का रिव्यू किया।
- मोदी के बाद इसी हफ्ते पांच तारीख को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।