दिशा के बाद अब मिलेगा निर्भया को इन्साफ? राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका की फाइल

ravinder India
India

दिशा के बाद अब मिलेगा निर्भया को इन्साफ? राष्ट्रपति को भेजी गई दया याचिका की फाइल

आज सुबह हैदराबाद रेप केस के आरोपी को जब पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए पुलिस क्राइम साइट पे ले गई तब आरोपियों ने पुलिस के हतियार छीन कर भागने की कोशिश की तब पुलिस को मजबूरन गोली चलनी पड़ी इस एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौत हो गई! इस एनकाउंटर के बाद पीड़िता के पिता ने कहा अब मेरी बेटी को इन्साफ मिला हे! इस एनकाउंटर के बाद अब निर्भया को इन्साफ मिलने की उन्मीद जग गई हे

निर्भया रेप कांड में आरोपियों की दया याचिका को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया है. गृह मंत्रालय ने इसे खारिज करने की सिफारिश की गई है. दोषियों ने दिल्ली सरकार के सामने अपनी दया याचिका लगाई थी. इस दया याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी थी.

अब गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेज दी है. अब सबकी निगाहें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर हैं कि वह दया याचिका को स्वीकार करते हैं या खारिज कर देते हैं.

दिशा के पिता ने कहा - बेटी को मिल गया इंसाफ

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद दिशा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को इंसाफ मिल गया. 10 दिन पहले उसकी हत्या की गई थी. मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिल गई होगी. वहीं, चाचा ने कहा कि इस एनकाउंटर से मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, लेकिन देश की बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले के मन में डर जरूर पैदा होगा