निजामुद्दीन मरकज़ में तब्लीग-ए-जमात में शामिल लोगो में मिले कोरोना संक्रिमित मरीज

yoginder India
India

तब्लीग-ए-जमात में शामिल हुए 6 लोगों की तेलंगाना में और एक मौलवी की श्रीनगर में मौत हो गई है. वहीँ अंडमान में भी 10 लोगों की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 9 लोग तब्लीग-ए-जमात में शामिल हुए थे. एक महिला भी कोरोना संक्रमित है जो की इन्हीं में शामिल एक वयक्ति की पत्नी है. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज की इस तब्लीग-ए-जमात में कई विदेशी भी शामिल थे जिसमे की मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तब्लीग-ए-जमात की अगुवाई कर रहे मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है और आसपास की कॉलोनियों में घर घर जाकर कोरोनावायरस के संक्रमण के मरीज़ो का पता लगाने का अभियान शुरू करने की बात की है और हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज को सेनेटाइस किया जा रहा है.

धर्म के नाम पर अधर्म - लाखों लोगो की ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ अब कोन जिम्मेदार .

कल तक दिल्ली में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या ९७ तक पहुंच गई है. लेकिन सवाल भी है कि जब कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथान के लिए दिल्ली सरकार इतनी चाकचौबंद होने का दावा और लॉकडाउन के सख्ती से पालन का ऐलान किया गया है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में तब्लीग-ए-जमात में लोगों के इकट्ठा होने की खबर सरकार को क्यों नहीं थी