भारत सरकार ने एक बहुत ही एहम फैसले पर अपनी मोहोर लगा दी| अब NSG कंमांडो VIP लोगो की सुरक्षा में तैनात नहीं होंगे| गाँधी परिवार की NSG सुरक्षा में कटौती के बाद भारत सरकार ने VIP सुरक्षा में लगे सभी ब्लैक कैट कंमांडो को NSG सुरक्षा कवच से हटा लिया है |
अब 13 VIP जैस राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश मुख्या मंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य VIP की सुरक्षा का NSG कवच हटा लिया है सरकार के इस कदम से VIP सुरक्षा में लगे 450 कंमांडो को भारत के NSG के 5 ठिकानो में लगाया जायेगा जिससे NSG को विभिन परिस्थितियों में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
NSG कवच को अब CRPF और CISF के सुरक्षा से बदला जायेगा| ज्ञात हो की CRPF और CISF 130 VIP लोगो की सुरक्षा का जिम्मा पहले से ही बखूबी निभा रही है| भारत सरकार का ये एक सहरनिये कदम है जिससे NSG को विभिन परिस्थितियों और आपात परिस्थितियों में बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा