दिल्ली हिंसा : आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर लगा दंगे और IB अधिकारी की हत्या का आरोप

ravinder India
India

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दावा किया गया है की यह वीडियो आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर का है जिसमे दंगाई पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर से लोगो पर पत्थर और पेटोल बम फेंके देखे जा सकते है . ये दवा इस लिए भी पुख्ता हो जाता है क्योंकि मीडिया सूत्रों ने आम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन के घर जा कर इस दावे के बारें में जानना चाहा और घर की छत पर मुआयना किया तो वहीं पत्थर और पेट्रोल बम का बहुत बड़ा जखीरा मिला है

CAA के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप नेहरू विहार से आप के निगम पार्षद ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लग रहा है। अंकित शर्मा का शव बुधवार को चांद बांग में पास ही एक नाले से मिला था। अंकित के परिवार के सदस्यों ने सीधे-सीधे ताहिर हुसैन और उनके समर्थकों पर अगवा करके अंकित को जान से मारने का आरोप लगाया है। हालांकि, ताहिर हुसैन इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए मैंने सोमवार को ही अपना घर छोड़कर चला गया था। .

IB अधिकारी के भाई अंकुर आगे कहते हैं की मेरे भाई अंकित करीब 4.30 बजे ड्यूटी से आ रहे थे। भीड़ ने मेरे भाई को गली के बाहर पकड़ लिया और उन्हें खींच कर ताहिर हुसैन के मकान में ले गई। भीड़ यहां से चार लड़कों को खींचकर उनके घर ले गई थी, जिनमें से अभी तक तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। यह मुझे पता नहीं कि वह इसको सपोर्ट कर रहे है या नहीं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडिय भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें लोग ताहिर हुसैन के घर की छत से पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर नेहरू विहार के कई स्थानीय लोग भी कई लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि दिल्ली हिंसा के पीछे ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध है।