कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात पर​ टिप्पणी करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

ravinder India
India

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में रविवार सुबह चाय की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दीर गई. हत्या करने के बाद भाग रहे हमलावरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने हमलावरों को कस्टडी में लेकर युवक की हत्या के पीछे क्या वहज थी इसकी पड़ताल शुरू कर दी है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसने एक दिन पहले ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने के लिए तबलीगी जमात को दोषी ठहराया था. उसने तबलीगी जामत के खिलाफ टिप्पणी की थी. उसके एक दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है..

हत्या के आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दोषि पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा है कि आखिर लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान कैसी खुली थी?