स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों के बाद भी 3 माह लगेंगी ऑनलाइन क्लास

sangita General
General

सरकार आने वाले दिनों में भले ही कुछ चीजों को शुरू करने का हुकुम दे दे। लेकिन स्कूलों के मामले में छूट अभी मुश्किल है। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के बाद भी संभवतः छुट्टी ही रहेगी, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टी के बाद यानी जुलाई में भी कोरोना का संक्रमण बरकरार रहेगा।

इस तरह के माहौल में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी की छुट्टी के बाद भी अगले 3 महीने घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक उच्चस्तरीय टीम गठित की है जिसने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए क्या क्या चीजें चाहिए होंगी और किन-किन संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी इस पर काम शुरू कर दिया है।.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनसीईआरटी के लिए ऑनलाइन पढ़ाई हेतु जरूरी सामग्री तैयार कर रखने का निर्देश दिया है। जिस पर एनसीईआरटी ने कार्य शुरू कर दिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक कोरोना का कोई बेहतर इलाज या वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बच्चों को स्कूलों में एक साथ बुलाना संभव नहीं हो सकेगा।