पेटीएम अस्थायी तौर पर बंद, लोगों में हडक़ंप,करोड़ों रुपए फंसे

yoginder India
India

डिजीटल लेन देन के सबसे बड़े प्लेटफार्म पेटीएम की सेवाएं फिलहाल लोग इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया गया है। ऐसा किन कारणों वजह से किया गया है ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। इधर पेटीएम ने खुद टवीट कर इस बात की जानकारी दी है। पेटीएम के आधिकारिक टिवटर हैंडल से टवीट कर कहा गया है कि गूगल प्ले स्टोर से अस्थायी तौर पर पेटीएम को हटाया गया है। लेकिन लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोगों का पैसा पूरी तरह से सुरिक्षत है। पेटीएम ने कहा है कि जल्द ही दोबारा से आप पेटीएम की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि ये नहीं बताया गया है कि पेटीएम को कितने समय के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है।

विदित रहे कि नोटबंदी के बाद से ही देश में डिटीटल लेन-देन को काफी बढ़ावा मिला था। इसी दौरान पेटीएम से लेन-देन करने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। छोटे से लेकर बड़े कारोबारी तक डिजीटल लेन-देन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे थे। पानी, बिजली और मोबाइल बिलों को भरने के लिए भी बड़ी संख्या में पेटीएम का इस्तेमाल होता है। चाय के ठेले वालों तक ने पेटीएम सुविधा ले रखी है। लेकिन पेटीएम के अस्थायी तौर पर बंद होने से लोगों में बैचेनी बढ़ गई है। इधर सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल द्वारा पेटीएम को बैन करने के पीछे एक बड़ी वजह ये सामने आई है कि पेटीएम के जरिए सट्टाबाजार में लेन-देन होता था।.