भारत में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत - 345 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण

ravinder India
India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह जनता कर्फ्यू की अपील की थी। जनता दे रही हे पूरा साथ जनता कर्फ्यू हो रहा है पूरी तहा सफल

जनता कर्फ्यू पर सभी मार्किट, रेल सेवा, मेट्रो, परिवहन सेवा, बंद है और लोग अपने घरो में रह कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाए में साथ दे रहें है केवल आवशयक सामान की दूकान खुली हुई है कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है।

साथ ही पीएम मोदी ने आज शाम पांच बजे सभी लोगों से अपने घर की बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की है। यह अपील उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं। अभी देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा हो रहा है। .

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में कोविद 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 345 हो गई है। देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं।