सुकमा हमले के बाद राजीव राय भटनागर CRPF के नए महानिदेशक नियुक्त

sangita India
India

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 25 जवानों के मारे जाने के दो दिन बाद की गई है।

भटनागर उत्तर प्रदेश काडर के 1983 बैच के अधिकारी हैं। भटनागर की इस पद पर तैनाती उनके पूर्ववर्ती के. दुर्गा प्रसाद के 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जान के करीब दो महीने बाद की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक सुदीप लखटकिया एक मार्च से सीपीआरफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाले हुए थे। लखटकिया 1984 बैच के तेलंगाना काडर के आईपीएस अधिकारी हैं।.

भटनागर वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। यह एडीजी रैंक की पोस्ट थी, जिसे अस्थायी तौर पर विशेष महानिदेशक रैंक में प्रोन्नत किया गया था। इससे पहले उन्होंने सीआईएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने में भटनागर की वरिष्ठता को ध्यान में रखकर उनका चयन किया।