दिल्ली डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने फैसला लिया है कि दिल्ली में इस साल स्कूल 18 जून तक खुले रहेंगे। जिसके तहत इस बार गर्मियों की छुट्टियां केवल 10 दिन की होगी। दिल्ली डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन के इस आर्डर के बाद शिक्षक और बच्चे दोनों ही परेशानी में आ गए है। इसकी वजह तपती गर्मी और लू है।
आप जानते हैं कि इस साल देश में भीषण गर्मी हो रही है जिस कारण देश के कई राज्यों में कहर गर्मी का कहर हो रखा है। ऐसे में कई राज्यों ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां जल्दी कर दी। लेकिन दिल्ली में इससे उलट फैसला लिया गया है। जिस वजह से सबको परेशानी हो रही है कि अगर इतनी गर्मी में बच्चे स्कूल जाएंगे तो वो बीमार पड़ सकते है।.
दिल्ली डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के कारण पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ था। जिसके बाद अब कोर्स कवर करने के लिए 15 जून का समर कैंप का आयोजन किया गया है। वही 18 जून से समर विकेशन स्टार्ट होंगे और 28 जून को स्कूल दोबारा खुल जायेगे।