दिल्ली विधान सभा इलेक्शन 2020 के सीलमपुर विधान सभा क्षेत्र में इस बार एक APP, BJP, Congress के प्रत्याक्षी के बीच में एक त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है इस बार आम आदमी पार्टी ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याक्षी बनाया है और बीजेपी ने कौशल मिश्रा को अपना प्रत्याक्षी बानाया है वहीँ चौधरी मतीन अहमद कांग्रेस के तरफ से अपना दावा पेश कर रहे हैं सीलमपुर विधान सभा में इस बार तीनो प्रत्याक्षी के बीच में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा|
आम आदमी पार्टी ने पिछले बार के MLA मोहम्मद ईशराक की जगह अब्दुल रहमान को टिकट दिया है जिसके नाराज होकर मोहम्मद ईशराक ने आप से इस्तीफे देने की बात की थी और AAP पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था EX MLA मोहम्मद ईशराक की नाराजगी के कारण यहां पर वोटो का समीकरण बदल सकता है.
आम आदमी पार्टी ने पिछले बार के MLA मोहम्मद ईशराक की जगह अब्दुल रहमान को टिकट दिया है जिसके नाराज होकर मोहम्मद ईशराक ने आप से इस्तीफे देने की बात की थी और AAP पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था EX MLA मोहम्मद ईशराक की नाराजगी के कारण यहां पर वोटो का समीकरण बदल सकता है वहीं कांग्रेस के कैंडिडेट चौधरी मतीन अहमद जो 1993 to 2013 तक सीलमपुर विधान सभा से MLA रहे हैं इस बार आप, बीजेपी प्रत्याक्षी और अन्य को कड़ी टक्कर दे रहे है सीलमपुर विधान सभा एक मुस्लिम बहुल एरिया है जिसके कारण ये यहां एक त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा