शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट में बैठने के लिए: औरते एक शिफ्ट का लेती हैं 500 रुपए से 1200 रुपए तक

yoginder India
India

15 दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे यह दिखाया गया है की शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाली औरतें 500 रुपए से 1200 रुपए लेकर अलग अलग शिफ्ट में धरने पर बैठती है यह खबर बहुत ही चौकाने वाली है

यह खबर है दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 1 महीने से चल रहे प्रोटेस्ट में जुड़ी हुई महिलाओं को लेकर, जिसमें की भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि शाहीन बाग में जो महिलाएं धरने पर बैठी थी उन्हें 500 रुपए से 1200 रुपए तक दिहाड़ी मिलती थी। बकायदा शिफ्ट के हिसाब से ही महिलाओं को वहां पर बिठाया जाता था। अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया है और साथ ही साथ कहा है कि यह सारा खेल कांग्रेस का रचाया हुआ है।

औरते एक शिफ्ट का लेती हैं 500 रुपए से 1200 रुपए तक अमित मालवीय ने इस बात से संबंधित एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है।

डेढ़ मिनट के इस वीडियो में एक युवक अन्य लोगों को यह समझाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नागरिकता संशोधन कानून यानी कि CAA के खिलाफ धरना प्रदर्शन पैसे देकर कराया रहा है। जिसमें की शाहीन बाग स्थल पर महिलाएं बकायदा शिफ्ट के जरिए आती है और 500 से लेकर 1200 रूपये तक बैठने का लेती है।.

प्रदर्शन स्थल के बाहर जो दुकानें हैं उनका किराया भी नहीं लिया जा रहा है। आपको बता दें कि यह जो दुकानें हैं उनका किराया एक लाख से लेकर दो लाख के बीच बताया जा रहा है।

इसी वीडियो में यह युवक आगे बताता है कि कालिंदी कुंज में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं वह भी इतनी रकम लेती है। कोई पांच सौ लेती हैं तो कोई हजार रुपए तक लेती है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय जिसमें वह इस पूरे खेल को कांग्रेस का बता रहे हैं।

आपको बता दें शाहीन बाग में पिछले एक माह से सीएए एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।