पुलवामा, ईद के दिन भी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी, जवाबी कार्रवाई में कई घायल

ravinder General
General

पुलवामा में आतंकियों को बचाने के लिए एक बार फिर स्थानीय युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी की। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के फ़्रेस्टपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुये हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से आईईडी बम समेत अन्य विस्फोटक सामग्री और खाने-पीने के सामान मिले थे। जिसके बाद आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन पुलवामा के मिट्रिगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए सैकड़ों पत्थरबाज़ जमा हो गये और सुरक्षाबलों पर भारी पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पत्थरबाजों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कई पत्थरबाज घायल हुये हैं।

सुरक्षाबलों ने मौके पर दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया हैं। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश में साउथ कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।.

कश्मीर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं, जब आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की है। अभी हाल ही में श्रीनगर एनकाउंटर में मारे गए आतंकी तारिक ने व्हाट्सएप के जरिये अपने एक साथी ओवर ग्राउंड वर्कर शाहिद को ऑडियो मैसेज भेजा था। मैसेज में उसने शाहिद को कुछ पत्थरबाजों को भेजकर उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की बात कही थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने पत्थरबाजों के आने से पहले ही एनकाउंटर में तारिक समेत आतंकी जुनैद सहराई को मार गिराया था।