जेनयू में स्वामी विवेकानद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ - उपद्रवियों ने लिखा भगवा जलेगा

yoginder India
India

जेनयू में स्वामी विवेकानद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ - उपद्रवियों ने लिखा भगवा जलेगा

जेनयू में अडमिंस्ट्रेटीवे ब्लॉक के सामने पंडित जवाहर लाल और स्वामी विवेकानद जी की मूर्ति स्तापित है . कुछ उपद्रविओ ने स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति को तोड़ दिया और मूर्ति के पास कुछ अभदरवा भाषा लिखी .. भगवा जलेगा . हालां की किसी मूर्ति तोड़ने वालों का अभी पता नहीं लग पाया है .. यह एक शर्मनाक घटना है की हम अपने महापुरुषों की मूर्ति को तोड़ रहे है . ये भारतियों की संस्कृति नहीं है

ज्ञात हो की जेनयू में बढ़ी फीस विरोध में आंदोलन चल रहा था १३ नवंबर को सरकार ने फीस बढ़ोतरी को काफी काम कर दिया था इस के बाद ये घटना का होना एक शर्मनाक बात है हमारे यूनिवर्सिटी के छात्र से ये उम्मीद नहीं की जा सकती .

घटना की तसवीरें सुरक्षा कर्मी ने अपने कर्मरे में कैद कर ली हैं जो आरोपी को सजा दिलाने में काम आएंगी आरोपी की पहचान के बाद जो इस घटना में शामिल था उसे यूनिवर्सिटी से निष्कासन , २० हज़ार जुरमाना और हॉस्टल से भी निकला जा सकता हे