उन्नाव में रेप पीड़िता और हैदराबाद रेप पीड़िता को जला कर मरने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की एक और मानवता को शर्मशार करने की घटना सामने आई है उन्नाव के माखी गांव में तीन साल की मासूम के साथ रेप का प्रयास करने वाले एक युवक हो पकड़ा गया .
बात उस समय की है जब एक तीन साल की बालिका खेत में सोच के लिए जा रही थी एक युवक ने बालिका को बहला फुसला कर पास ही एक खेत में ले जाकर कर बालिका से दुष्कर्म की कोशिश करने लगा इस पर बालिका ने शोर मचा दिया . बालिका का शोर सुन कर उसके चाचा और गॉंव वाले खेत की तरफ भागे और रेप का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पकड़ लिया ! गॉव वाले ने युवक की जम कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया ! .
बताया जाता है यह युवक पास के ही गॉंव में अपने मामा के यहां रहने के लिया आया हुआ था ! इस घटना से बालिका के परिवार वाले और ग्रामीण में बहुत रोष और गुस्सा है मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास से परिवार वाले बहुत सदमे में है ! उन्नाव के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया की आरोपी को अलग अलग धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी है और बच्ची को मेडिकल परिक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है ! इस तरह की घटना समाज के लिए एक बहुत बड़ा कलंक है समाज में इस कुरुतिओं को ख़तम करने के लिए एक मजबूत कानून को बना कर लागू करने की आवकश्यता है !