उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद संज्ञान लेते हुए सात पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है।
अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने पीटीआई से कहा, ‘उन्नाव के बिहार पुलिस थाने के एसएचओ अजय कुमार त्रिपाठी के साथ ही छह अन्य पुलिस कर्मियों को बलात्कार पीड़िता की मौत के सिलसिले में कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्नाओ रेप केस में ये अब तक की सबसे बड़ी कारवाही है.
यह घटनाक्रम 23 वर्षीय पीड़िता का रविवार को उसके गृह गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद आया है। पीड़िता को उसके परिवार के खेतों में दफनाया गया जहां उसके पूर्वजों की भी कब्रें हैं