उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में १ दिसंबर को ग्राम प्रधान की बेटी की शादी का के आयोजन का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे स्टेज शो में दो डांसर स्टेज में डांस कर रही थी ! जिसमे से कुछ देर बाद एक डांसर ने कुछ देर के लिए स्टेज पर डांस करना बंद कर दिया जिस पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने डांसर पर गोली चला दी
वीडियो में साफ़ आवाज में सुनाई देता है भीड़ में मोजूद कोई व्यक्ति गोली मरने की बात कह रहा हैं .
कुछ ही सेकंड के बाद वहां काफी शोरेगुल में भीड़ में से आवाज आती है भैया चलदो गोली .. इसके बाद भीड़ में शामिल व्यक्ति स्टेज डांसर पर गोली चला देता है गोली लगने से स्टेज डांसर स्टेज पर ही गिर जाती है इस हादसे में दूल्हे पक्ष के कुछ लोग भी घायल हुए है