मेट्रो ट्रेन के आगे व्यक्ति ने लगाई छलांग : यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित

yoginder India
India

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर करोल बाग़ मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पे एक व्यक्ति के छलांग लगाने से यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित हो गया| जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ा|

मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाला व्यक्ति घायल हो गया जिसे बाद में सिक्योरिटी के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया .

हालां की व्यक्ति के मेट्रो के आगे छलांग लगाने का कोई कारण तो नहीं पता लग पाया है अभी| यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित करीब १ घंटे से जयादा प्रभावित हुआ बाकि सभी रुट पर मेट्रो सामान्य चल रही है