लोनी असेम्ब्ली प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर स्टांप पेपर पर बनाया शर्त एग्रीमेंट, पुलिस ने की कारवाही

ravinder Politics
Politics

गाजियाबाद के लोनी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर ( BJP Candidate ) और मदन भैया( RLD SP Candidate ) की हार और जीत को लेकर स्टांप पेपर पर बनाए गए एक शर्त एग्रीमेंट जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गया उस पर पुलिस ने की कारवाही करते हुए .दोनों युवकों को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक अमित और इकबाल लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के रहने वाले हैं.

लोनी विधानसभा प्रत्याशियों की हार और जीत को लेकर 18 हजार रुपये की शर्त लगाने वाले दोनों युवकों को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक अमित और इकबाल लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के रहने वाले हैं..

लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के दोनों युवकों ने 11 फरवरी, 2022 को एक अग्रीमेंट बनाया और दोनों की तरफ से एग्रीमेंट में लिखा गया था की 10 फरवरी को हुए लोनी विधानसभा चुनाव में दो पक्षों के मध्य शर्त अग्रीमेंट पत्र बना. अमित बैसला पुत्र रघुवीर बसंल निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी का दावा है कि हाल में हुए लोनी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर विजयी होंगे, जबकि इकबाल पुत्र वहीद निवासी लक्ष्मी गार्डन का दावा है कि इस चुनाव में एसपी व आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया विजयी होंगे. एग्रीमेंट में हार और जीत को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 18 हजार रुपये की शर्त लगाई गई है.