उपचुनाव में बालीगंज से बाबुल सुप्रियो जीते और आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा जीते

sangita Politics
Politics

लोकसभा और 4 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। 4 राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है और पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो की जीत हुई है। वहीं बिहार के बोचहां सीट से राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने जीत हासिल की है।

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतें है। बालीगंज विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ANI पर कहा, मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं टीएमसी के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और टीएमसी संगठन को समर्पित करता हूं।.

उन्होंने बीजेपी की हार के लिए ईंधन की कीमतों को भी जिम्मेदार बताया। बाबुल ने कहा कि आज जनता ने भाजपा के अहंकार को नष्ट कर दिया है। भाजपा की नीतियां देश विरोधी है। जीत का श्रेय ममता बनर्जी को जाता है।