रावण बोला - अब हम अयोध्या में नहीं बनने देंगे राम मंदिर, शुरू करेंगे आन्दोलन

yoginder Politics
Politics

भीम आर्मी संगठन के संचालक चन्द्रसेखर ने टीवीट कर ऐलान किया की वो अयोध्या में अब राम मंदिर बनने नहीं देगे हाल ही में हिन्दू समाज ने सभी सबूतों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामला जीता था जिसके बाद अयोध्या में भूमि का समतलीकरण किया गया, इस दौरान कुछ अवशेष प्राप्त हुए ये तमाम अवशेष पूर्व के राम मंदिर के है, यहाँ राम मंदिर था जिसे बाबर ने तुडवाकर बाबरी मस्जिद बनाई थी

अवशेषों में विष्णु स्तम्भ मिला, मंदिर से जुड़े खम्भे मिले, शिवलिंग भी मिला और साथ ही अन्य चीजें मिली, इसके बाद अब मजहबी काड खेलने वाले के साथ मिलकर इन दिनों जय भीम जय मीम का नारा लगाने वाले चंन्द्र सेखर फिर संक्रिय हो गए और अयोध्या को बौद्ध स्थल बताने लगे .

चन्द्रसेखर ने आज ऐलान किया है की वो अयोध्या में अब राम मंदिर नहीं बनने देगे और राम मंदिर रोक कर वहां बौद्ध स्थल बनाने के लिए आन्दोलन करेगा

साथ ही चन्द्रसेखर अयोध्या में मिले अवशेषों को बिना किसी तर्क के बौद्ध अवशेष भी घोषित कर रहे है, इस देश में फिर एक बार नफरत फैलाना चाहते है चन्द्रसेखर राम मंदिर पर एक बार फिर राजनीति की रोटीया सेकना चहाते है