भीम आर्मी की धमकी, शहीन बाग बना देंगे करनाल को ?

sangita Politics
Politics

फेसबुक पर गाली-गलौच की भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं के समर्थन में सोमवार को भीम आर्मी भी उतर आई। भीम आर्मी के जिला प्रधान विशाल ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो करनाल को शहीन बाग बना देंगे। उन्होंने धमकी दी कि शहीन बाग से तो पुलिस ने बल से धरना उठवा लिया था

लेकिन करनाल में ऐसा नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से करनाल में कुछ महिलाएं फेसबुक पर गाली-गलौच और अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी है। इन महिलाओं को कांग्रेस नेता तिरलोचनसिंह भी समर्थन दे चुके हैं। विरोध प्रदर्शन पर बैठी महिलाओं का विशेष राजनीतिक दल से संबंध भी बताया जाता है।.