कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा,आग लगाओ यात्रा : संबित पात्रा

ravinder Politics
Politics

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कहा है कि ये तस्वीर BJP और RSS को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए ये ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा, आग लगाओ यात्रा है। ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो ।

पात्रा ने कहा कि ये तस्वीर ट्वीट कर राहुल गांधी क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि लोग एक दूसरे को जला दें? ये भारत जोड़ो आंदोलन नहीं बल्कि भारत तोड़ो और आग जलाओ आंदोलन है। कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए ।.

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि ये टीशर्ट और अंडरवियर पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे। मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं। अगर वो इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल साफ है कि वो घबराए हुए हैं ।