सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में कई तरह के नज़ारे देखने को मिले। इनमें सबसे ख़ास रहा शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और किसानों के समर्थन में अलग-अलग समूहों की ओर से हुई नारेबाजी। क्रिकेट मैच के शोर के बीच इन दो तरह के नज़ारे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया।
डोटासरा और किसानों के समर्थन में लगे नारे दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों के एक समूह ने जहां शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समर्थन में नारेबाजी की, तो वहीं एक दूसरे समूह ने किसानों के समर्थन में नारे लगाए। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये रही कि किसानों के समर्थन में नारे लगाने वाले समूह ने यहां बेख़ौफ़ अंदाज़ में भारतीय किसान यूनियन के बैनर भी लहराए। इस दौरान इस समूह के लोगों ने जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए।.
ये कैसे सुरक्षा व्यवस्था ? दरअसल, मैच के दौरान स्टेडियम में किसी भी तरह के बाहरी बैनर्स और पोस्टर्स के साथ प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। ऐसे में किसानों के समर्थन में नारेबाजी करने वाले समूह किसान यूनियन का बैनर लेकर अंदर कैसे दाखिल हुआ, ये अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं मैच के बीच में डोटासरा को लेकर हुई नारेबाजी के दौरान भी मैदान के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी नदारद दिखे।