गोवंश की हत्याओं पर हिंदू संगठन का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

ravinder Politics
Politics

मेरठ जिले में और इसके आसपास एरिया में लगातार हो रही गोकशी और गोवंश की हत्याओं की घटनाओं से हिंदू संगठनों में व्याप्त रोष है। शहर में इन घटनाओं को लेकर प्रतिदिन तनाव की स्थिति बनती है। गोकशी और गोवंशी हत्याओं पर रोक लगवाने और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज शुक्रवार को हिंदू स्वाभिमान संस्था के पदाधिकारियों जुलूस निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना भी दिया। इस दौरान धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोगों ने ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम सदर से पदाधिकारियों की तीखी नोकझोंक हुई।

हिंदू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज ने बताया कि पिछले काफी समय से मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी गोवंश की हत्या किए जाने की घटनाएं आए दिन हो रही है। कई बार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष घटनाओं को लेकर विरोध जताया जा चुका है। लेकिन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण लगातार घटनाओं में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को भी संस्था के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए।.

पदाधिकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे एसडीएम सदर संदीप भंगिया ने बातचीत की। लेकिन पदाधिकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान एसडीएम और पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि इस बीच मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने पदाधिकारियों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया और उनका ज्ञापन लिया। इस दौरान संस्था के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।