दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर अक्षय के साथ गाली गलौज और मारपीट के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया
FLASH: @DelhiPolice arrest former Congress MLA Asif Khan from Shaheen Bagh for misbehaving with the police officials
— The New Indian (@TheNewIndian_in) November 26, 2022
Two others have been detained, reports @AlokReporter pic.twitter.com/f4iYeke7kl
आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता हैं दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की गिरफ्तारी शाहीन बाग थाने में दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई है। आसिफ खान के साथ दो अन्य आरोपी मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम को गश्त के दौरान तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम को शाहीन बाग के ठोकर नंबर 9 के रहने वाले आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ मौजूद मिले। वह लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।.
Congress leader Asif Mohammad Khan from Delhi's Shaheen Bagh area disrespected and assaulted the Sub-inspector of Delhi Police. Case has been registered against Asif Mohammad Khan. pic.twitter.com/kRbIcN7vWk
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) November 25, 2022
ज्ञात हो की कि आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता हैं। आसिफ मोहम्मद खान से जब भीड़ और संबोधन को लेकर निर्वाचन आयोग से अनुमति इत्यादि के बारे में पूछा गया तो वो काफी आक्रामक हो गए और वहां मौजूद एसआइ अक्षय के साथ गाली गलौज करते हुए आपराधिक रूप से हावी होने की कोशिश करने लगे। इसके बाद एसआई अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।