प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर शराब माफिया संजय की बालीपुर और लखनऊ की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया। शराब माफिया संजय सिंह और गुड्डू इस समय दोनों जेल के अंदर बंद है।
एक साल पहले संजय सिंह के हथिगवां थाना क्षेत्र स्थित बलीपुर फार्म हाउस से करोड़ों रुपये की अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद की थीं।.
जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने मीडिया को बताया कि शराब माफिया संजय सिंह के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर में मामला दर्ज है। ऐसे में शराब माफिया द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की संपत्तियों की कुर्की की और आगे कार्रवाई की जा रही है। नोटिस देने के बाद प्रशासन द्वारा इन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।