विकास दुबे एनकाउंटर पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, कहा माफी नही मिलनी चाहिए

sangita Politics
Politics

कभी बीजेपी के सहयोगी रहे शिवसेना के नेताओं के अंदाज बदले-बदले से नजर आ रहे है। आपको बता दें कि 10 जुलाई को एसटीएफ ने कानपुर में विकास दुबे का एनकाउंटर किया था, जो गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा ता। इस दौरान उसने एक जवान की बंदूक भी छिन ली और भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद एसटीएफ ने विकास दुबे को मार गिराया। पुलिस के अनुसार वे उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये, लेकिन वो बच नहीं सका और उसने अपनी जान गंवा दी

आपको बता दें कि इस घटना के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने यूपी सरकार और प्रशासन पर कई आरोप लगाये। जिसके बाद आज यानी 11 जुलाई को महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि एक ऐसा असामाजिक तत्व जो गुंडो की अपनी गैंग चलाता है। जब ऐसा व्यक्ति वर्दी के ऊपर हमला करता है और 8 पुलिस वालों की हत्या करता है। उसे माफी नहीं मिलनी चाहिए। अगर पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया है तो पुलिस से सवाल पूछकर उनका मनोबल गिराना सही नहीं।.

उन्होंने कहा कि कोई निरपराध व्यक्ति अगर मारा जाए तो उस पर सवाल खड़ा करना सही है। अगर पुलिस ने एनकाउंटर किया है तो चाहे मीडिया हो, राजनीतिक दल हो, चाहे मानवाधिकार के अलावा कोई भी हो सवाल खड़ा नहीं करना चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए पर राजनीति न करें। अगर हम महाराष्ट्र की राजनीति पर गौर करें तो वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, क्योंकि जिस प्रकार पिछले कई दिनों में उद्धव ठाकरे एनसीपी नेता शरद पवार से कई बार मिल चुंके है, उससे ये कहना मुश्किल नहीं की बहुत जल्द महाराष्ट्र राजनीति में भी उठापटक देखने को मिल सकता है।